बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में पर्यटन की सुविधा का विस्तार, पत्थर पर उत्कीर्ण गुप्तकालीन प्रस्तर शिल्प के संरक्षण की मांग काफी समय से उठ रही है. सालों भर देसी व विदेशी पर्यटक के साथ श्रावणी मेला में भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ पर्यटन सुविधा का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आर्थिक मजबूती को बल मिलेगा.
श्रावणी मेला निरीक्षण के क्रम में शनिवार को बाबा अजगैवीनाथ मंदिर के पूजन व दर्शन को पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह व नगर आरक्षी अधीक्षक शुभांक मिश्रा से वरीय कांग्रेसी नेता विनय शर्मा ने मिलकर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार व मंदिर के चारों ओर नमामि गंगे घाट की तरह आकर्षक घाट निर्माण की मांग की. 1860 के मंदिर की तस्वीर को दिखाते हुए संरक्षण को जरूरी बताया. मंदिर के चारों ओर पत्थर पर उत्कीर्ण गुप्तकालीन प्रस्तर शिल्प व पत्थर पर कई पौराणिकता के साथ वास्तु कला उकेरे जाने की जानकारी दी. मंदिर के संरक्षण व पर्यटन सुविधा विस्तार के लिए घाट निर्माण की मांग की. उन्होंने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने हर संभव पहल का आश्वासन दिया है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू भी मौके पर मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलिंग लगाया जायेगा. भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि मंदिर की पौराणिकता और इतिहास की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से साझा किया. मंदिर की महत्ता बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर से जुड़ी है. एक शिवलिंग में बाबा बैद्यनाथ और बाबा अजगैवीनाथ की पूजा का फल मिलता है.अजगैवीनाथ मंदिर में मेला की तैयारी शुरू
श्रावणी मेला की तैयारी अजगैवीनाथ मंदिर में शुरू हो गयी है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कांवरिया की सुविधा को लेकर कई काम किया जा रहा है. सीढ़ी मरम्मत, मंदिर परिसर में टूटे टाइल्स बदलने, जहां मरम्मत की जरूरत है, वहां मरम्मत हो रहा है. लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. मेला पूर्व काम पूरा करा लिया जायेगा.बारिश ने खोली नाला उड़ाही की पोल
बारिश के बाद नाला उड़ाही से लोगों को कचरा से परेशानी हो रही है. लोगो ने बताया कि नाला उड़ाही का कार्य मानसून के पूर्व कर लेना चाहिए. जगह-जगह जल जमाव, कीचड़ से नाला उड़ाही के दौरान निकाले गये कचरे पुनः नाले में चले जाने से नाला उड़ाही की पोल खोल दी है. स्टेशन रोड़, बाइपास रोड में जल जमाव से वाहन चालक व आम लोगो परेशान है. अपर रोड़, थाना रोड में नाला के लिए बने गड्ढे में जल जमाव से परेशानी हो रही है. बारिश से किसान के चेहरे खिल उठे है. किसान धान का बिचड़ा लगाने में जुट गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है