लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी, गांधी नगर निवासी एक बैंक के प्राइवेट ऑडिटर सुभाष कुमार (30) ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. शुक्रवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब वे लोग सुभाष को जगाने उसके कमरे में गये. शव एक ओढ़नी के सहारे पंखे के हुक से लटक रहा था. परिजनों ने सुभाष को नीचे उतारा लेकिन तक तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से भी कमरे में मौजूद साक्ष्यों को एकत्रित करवाया गया है. लोदीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. लोदीपुर थाने में मृतक के पिता संजय कुमार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. लोदीपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना का स्पष्ट कारण पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार किया जा रहा है. पत्नी से हुआ था झगड़ा, पिता ने लगा दी थी डांट परिजनों ने बताया कि सुभाष रोज की तरह से गुरुवार को विलंब से घर आया था. इस दौरान उसकी पत्नी लक्ष्मीश्री से उसका झगड़ा हुआ. पिता संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने भी सुभाष को देर से आने पर मामूली डांट लगायी थी. इसके बाद सुभाष ने खाना खाया और कहा कि वे अकेले सोने जा रहा है. गुरुवार की रात को वह अकेले सोने थर्ड प्लोर स्थित कमरे में चला गया. सुबह जब सुभाष की पत्नी उसे जगाने गयी तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा है. इसके बाद पत्नी ने हल्ला किया तो मौके पर सभी परिजन जुट गये. परिजनों ने बताया कि विवाद उतना भी बड़ा नहीं था कि सुभाष को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े. जरूर वह किसी दूसरी बात से अवसाद ग्रस्त होगा. सुभाष अपने दो भाइयों में बड़ा था. वर्ष 2021 में उसकी शादी चांदपुर धोरैया की लक्ष्मीश्री से हुई थी. शादी के बाद तीन वर्ष की एक बच्ची भी है. घटना के बाद सुभाष के परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है