कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अग्निशमन कार्यालय में सोमवार को आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. सर्वप्रथम 1944 में भीषण अग्निकांड में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. अनुमंडल अग्निशमनालय पदाधिकारी शिल्पा कुमारी और विजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिल्पा कुमारी ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जायेगा. मंगलवाार को प्रभात फेरी, योगा का कार्यक्रम होगा. पूरे सप्ताह स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी जायेगी. शहर के बाजार सहित सभी मार्केट में आग से बचाव व दुकानदारों को आग बुझाने के यंत्र, बिजली उपकरणों की जांच, बिजली के तारों आदि की जांच के बारे में बताया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है