26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news स्टिक बैग को ना व कागज के बैग को हां के तहत किया जागरूक

पर बैग दिवस पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर के ईको क्लब के सदस्यों ने पेपर बैग का निर्माण कर प्लास्टिक बैग को ना, कागज बैग को हां के तहत जागरूकता अभियान चलाया.

पेपर बैग दिवस पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर के ईको क्लब के सदस्यों ने पेपर बैग का निर्माण कर प्लास्टिक बैग को ना, कागज बैग को हां के तहत जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को कागज बैग दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग को कम करना तथा कागज बैग को बढ़ावा देना है. यह बच्चे भविष्य के अच्छे नागरिक होंगे तथा वर्तमान में समाज के लिए एक सक्रिय संवाद वाहक हैं. यह विद्यालय में सीखे विषय को समाज तक ले जाते हैं. इसमें विद्या, निशु, शुभांसी, मानवी, संध्या, त्रिसा, साजन, अंशु, रुक्मिणी सहित सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

153 वोटों से रीता देवी की शानदार जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तेतरी पंचायत समिति सदस्य पद के उपचुनाव में रीता देवी ने 153 मतों से जीत हासिल की. जीत की घोषणा होते ही मतगणना केंद्र पर जश्न का माहौल बन गया. समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अबीर-गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटकर जीत का उल्लास मनाया.

संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो की पत्नी रीता देवी को कुल 900 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधांशु रंजन को 747 मत मिले. वहीं अन्य प्रत्याशियों में शशि कुमार को 115 और सुनीत कुमार दास को 89 मत प्राप्त हुए. कुल मिलाकर रीता देवी ने 153 मतों की स्पष्ट बढ़त से बाजी मारी.

रीता देवी के जीतते ही समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जैसे ही वह मतगणना केंद्र से बाहर निकलीं उनके पति संजीव कुमार सिंह के साथ उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया. इसके बाद दंपती ने तेतरी पंचायत के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की.

कहलगांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज

कहलगांव नगर के मारवाड़ी टोला में स्थित बैजनाथ मोहनलाल रूंगटा स्मृति भवन में श्री चावो वीरो दादी परिवार एवं मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से रविवार को सुबह दस बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी पवन कुमार खेतान एवं संदीप रूंगटा उर्फ लल्लू भाई ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel