21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पीरपैंती स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान

पीरपैंती स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा के द्वारा पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी को देखते हुए मालदा आनंद बिहार एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्रियों के बीच 400 बोतल स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया. यात्रियों ने इस कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया.

प्रतिनिधि, पीरपैंती

पीरपैंती स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा के द्वारा पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी को देखते हुए मालदा आनंद बिहार एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्रियों के बीच 400 बोतल स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया. यात्रियों ने इस कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया. साथ ही रेलवे परिसर क्षेत्र में पौधारोपण कर, बैनर, पोस्टर, माइकिंग से रेलवे परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने, रेलवे क्रॉसिंग को पार न करने, स्टेशन परिसर क्षेत्र को, पान, गुटका आदि खाकर गंदा नहीं करने की अपील की गयी. साथ ही स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम 2 मई से 2 जून तक चलेगा. मौके पर सचिव अयाज, कार्यकारी अध्यक्ष अनुरंजित कुमार, सदस्य साजिद आदि मौजूद थे.

पीरपैंती विधायक ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र, कार्रवाई की मांग

पीरपैंती. पीरपैंती के विधायक ई ललन कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मुलाकात कर एनएच 133 पर बाराहाट बाजार में अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने का मुद्दा उठाया और अविलंब कार्रवाई को लेकर आग्रह किया. विधायक के द्वारा पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि पूर्व में अतिक्रमण कार्यों पर जो कार्रवाई की गई उससे बाजार पूरी तरीके से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है और जिसके कारण वर्षों से सड़क और नाला का कार्य बाधित है. विधायक ने मांग किया कि अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel