सुलतानगंज-अकबरनगर रेल खंड में मवेशी टकराव विषय पर जन-जागरूकता अभियान ग्रामीण के बीच चलाया गया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनों के संचालन की सुरक्षा व समय पालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जन-जागरूकता अभियान अकबरनगर-सुलतानगंज खंड में मवेशी टकराव संभावित क्षेत्र व समपार फाटक सं 3/C के समीप जन-जागरूकता कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. मवेशी टकराव, चेन खींचना, मानव टकराव, पथराव, ट्रैक पर अतिक्रमण, पटरियों पर वस्तुएं रखना, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ तथा रेल परिसर के आसपास मवेशियों को चराने जैसे खतरनाक व असुरक्षित कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया. अभियान में परिचालन, इंजीनियरिंग तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्र के स्थानीय लोगों से संवाद कर बताया कि इस प्रकार की गतिविधि नहीं करें. मानव एवं पशु जीवन के लिए यह घातक है. रेल संचालन में समस्या उत्पन्न करता हैं. विशेष रूप से मवेशी टकराव की समस्या पर बल दिया गया, जो गंभीर चिंता का विषय है. ग्रामीणों को समझाया गया कि पटरियों के पास आवारा मवेशियों की उपस्थिति से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्हें सुरक्षित व उत्तरदायी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मवेशी टकराव की घटनाओं से ट्रेन परिचालन में देरी होती है, जिससे रेलवे को आर्थिक क्षति होती है. वित्तीय वर्ष 2024–25 में अब तक मालदा मंडल में मवेशी टकराव की 245 घटनाएं दर्ज की हैं, जिनमें से 71 मामले भागलपुर–किऊल खंड में हैं. रेलवे सुरक्षा बनाये रखने में समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में नौ व लाइन पार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. गंदगी फैलाने के आरोपित को जुर्माना कर मुक्त किया गया. लाइन पार करने वालों की उचित पहचान पर पीआर बांड पर मुक्त कर निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है