26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सांप को बचाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान व जलज परियोजना अंतर्गत विश्व सांप दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के प्रतापनगर कदवा गांव में सांप को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान व जलज परियोजना अंतर्गत विश्व सांप दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के प्रतापनगर कदवा गांव में सांप को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. जलज परियोजना के वरीय पदाधिकारी स्नेहा शर्मा ने बताया कि यदि सांप कहीं आपको दिख जाए, तो उसे मारे नहीं, बल्कि सुरक्षित छुड़वाने का प्रयास करें. घटते जंगल व बढ़ती आबादी से जंगली जीव विशेष कर रेंगने वाले जीव सरीसृप वर्ग के आवासों में कमी आ गयी है. बरसात में सांपों के बिलों में पानी भरने से वह अक्सर भटकते रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आये, तो उसे मारे नहीं बल्कि उसे छोड़ दें. वह अपने आवास चले जायेंगे. अगर कही घरों व मानव आवास में सांप मिले, तो वन विभाग की टीम या गंगा प्रहरी रेस्क्यू टीम से संपर्क करें. यह सांप को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हैं. राहुल कुमार राज ने बताया कि हर साल 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है. आमतौर पर सांप इंसानों से दूर रहते हैं. गंगा प्रहरी हमेशा बचाव अभियान चलाता है. मानसून में सांपों से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है. गौरव कुमार ने बताया कि अगर किसी को सांप काट ले, तो तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाए. किसी झाड़ फूंक या अंधविश्वास में न पड़े. हर्बल साबुन बनाने वाली महिला समूह से व्यवसाय से संबंधित चर्चा हुई. समुदाय के आजीविका बढ़ाने के लिए कपड़े के थैले बनाने व जलज के माध्यम से व्यवसाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. अंत में सांप को बचाने के लिए शपथ भी ली गयी.

सड़क दुघर्टना में दो घायल, एक रेफर

कहलगांव थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र शिवकुमारी पहाड़ के कमलेश्वरी भगत (62) चेथरियापीर के अभिषेक कुमार पासवान शामिल है. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में कराया गया. बेहतर उपचार के लिए शिवकुमारी पहाड़ के कमलेश्वरी भगत को चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया.

गणपत सिंह उवि में भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण शुरू

भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में इंटरस्तरीय गणपत सिंह उवि में प्रथम सोपान प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, केशव कुमार मिश्रा, साहित्यकार अमरेंद्र तिवारी, स्काउट मास्टर मो आरिफ हुसैन और स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि समाज के सैनिक स्काउट गाइड के बच्चे होते हैं, जो हमेशा समाज के लिए काम करते हैं. प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा कि परेड, व्यायाम, रस्सी से गांठ, प्रोजेक्ट की तैयारी, प्राथमिक चिकित्सा, क्लाइमेट पर प्रतियोगिता के अलावा बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रधानाध्यापक व अतिथियों को फूल की माला और बुके देकर सम्मानित किया गया. स्वागत गीत की प्रस्तुति निशा, नाच साक्षी चौधरी, जागृति कुमारी और मुस्कान खातून ने दी. धन्यवाद ज्ञापन मो आरिफ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel