28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता अभियान

पीरपैंती टोपरा मिलीक गांव में सामाजिक एवं संस्कृति संस्थान दृष्टि बिहार की टोली मानवाधिकार दिवस पर संथाल जनजाति समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

पीरपैंती टोपरा मिलीक गांव में सामाजिक एवं संस्कृति संस्थान दृष्टि बिहार की टोली मानवाधिकार दिवस पर संथाल जनजाति समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान में लोगों को बताया गया कि 10 दिसंबर 1948 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व के मानव हित में मानव अधिकारों का एक कानून बनाया था. संस्था के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने छह तरह के मानवाधिकार बनाया है. समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार व संवैधानिक उपचारों का अधिकार. बिरसा मुंडा, तिलकामांझी व वर्तमान में भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनलोगों का मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र के मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में रिंकी मरांडी, तुरु मुर्मू, सिबी मरांडी, चंदन तोडो, सुमन मरांडी ने भाग ले कार्यक्रम को सफल बनाया.

नवगछिया में ‘बिहुला पार्क’ का उद्घाटन

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समीप नगर परिषद् निर्मित वॉकिंग ट्रैक सह पार्क का उद्घाटन नगर परिषद् की सभापति प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया. इस पार्क का नामकरण बिहुला पार्क किया गया, जो नवगछिया की बेटी माता सती बिहुला के नाम पर रखा गया है. मौके पर कई पार्षद, समाजसेवी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे. सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डबलू यादव ने बताया कि पार्क में कुल 18 कुर्सियां लगायी गयी हैं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद् करेगा. नगर परिषद् ने घोषणा की कि शहर में एक और नया पार्क गोपाल गौशाला पोखर के पास बनाया जायेगा.

आइटी मैनेजर ने किया आरपीएस का औचक निरीक्षण

सुलतानगंज आईटी मैनेजर पूनम कुमारी ने सोमवार को आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आरटीपीएस में प्रमाण पत्र के निष्पादन का जायजा लिया. अंचल व प्रखंड के कार्यपालक सहायक की उपस्थिति पंजी देखी. जांच रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को सौंपने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel