प्रतिनिधि, नाथनगर
भारतीय रिजर्व बैंक पटना की ओर से शुक्रवार को एलडीएम ऑफिस भागलपुर में पुलिस अधिकारियों के लिए वित्तीय धोखाधड़ी पर एक वृहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के उप पुलिस अधीक्षकों सहित विभिन्न श्रेणी के 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम में बढ़ते वित्तीय अपराधों के युग में भारतीय रिज़र्व बैंक की भूमिका और वित्तीय साक्षरता एवं उपभोक्ता संरक्षण के महत्व के बारे में बात की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को वित्तीय अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने और नागरिकों को धोखाधड़ी की गतिविधियों का शिकार होने से बचाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है. जिसमें डिजिटल एरेस्ट, एमएलएम योजनाएं, वित्तीय साइबर अपराध, प्रतिरूपण, ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी, ट्रेडिंग घोटाला, क्रिप्टो घोटाले, अवैध ऋण देने वाले ऐप आदि शामिल हैं. कार्यक्रम का आयोजन और संचालन भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार के नेतृत्व मे किया गया. मौके पर रिजर्व बैंक, पुलिस विभाग और आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों ने सत्र का संचालन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है