भागलपुर
जिला टीबी कार्यालय के सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर साफ पानी में पनपता है. बताया कि तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से उल्टी के साथ खून बहना तथा पैखाने का रंग काला होना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं.
इसके अलावा डेंगू व चिकनगुनिया पर जानकारी के लिए परामर्श टॉल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं. वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी रविकांत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कि सहयोगी संस्था सीफार के तकनीकी सहयोग से जिला के शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहनपुर पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म से जुड़े स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरधारी मंडल, पंचायत समिति सदस्य संजीवन मणि सिंह, सीएचओ अंकित नामा के द्वारा स्कूल के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के बीच डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एएनएम कंचन कुमारी, आशा फेसिलेटर पुष्पा देवी, आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी, स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार, सीफार के जिला प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार, स्कूल कि शिक्षिका मधुमाला, कुमारी सरिता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है