22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: बीएड परीक्षा : उत्तरपुस्तिकाओं में अब विद्यार्थी लिख रहे कॉलेज का कोडिंग

टीएमबीयू के चार कॉलेज सेंटर पर बीएड प्रथम व फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. दूसरी तरफ उत्तरपुस्तिका के सभी पेज पर बीएड कॉलेज के कोड लिखना अब भी जारी है.

– पहले उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर विद्यार्थी लिख रहे थे कॉलेज का नाम व अपना रोल नंबर- टीएनबी कॉलेज के परीखा नियंत्रक ने कहा, उत्तरपुस्तिका में अब भी कोडिंग लिखा जा रहा, तत्काल मिठाया जाता है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के चार कॉलेज सेंटर पर बीएड प्रथम व फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. दूसरी तरफ उत्तरपुस्तिका के सभी पेज पर बीएड कॉलेज के कोड लिखना अब भी जारी है. सोमवार को हुई बीएड परीक्षा में जांच करने पर वीक्षकों को उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर कॉलेज संबंधित कोडिंग मिला था. हालांकि, तत्काल उसे मिठाया गया. मुख्यालय के बीएन कॉलेज, टीएबनी कॉलेज, एसएम कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में बीएड परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि चारों सेंटर पर यही हाल है. इससे पहले हुई परीक्षा में भी चारों सेंटर पर बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर कॉलेज का नाम व अपना रोल-नंबर अंकित किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद केंद्राधीक्षकों ने उत्तरपुस्तिका से उन चीजों को मिठावाया था.

मामला प्रकाश में आने के बाद विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को पत्र भेज कर कहा था कि उत्तरपुस्तिका में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित केंद्राधीक्षक इसके लिए जिम्मेवार होंगे. वहीं, टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि उत्तरपुस्तिका में कॉलेज का नाम व रोल नंबर लिखना कम हुआ है लेकिन कॉपी में कुछ-कुछ लिखा रहता है. उसे तत्काल प्रभाव से मिठाया जाता है. इसके बाद ही कॉपी की कोडिंग की जाती है.

कदाचार के आरोप में बीएड के विद्यार्थी निष्कासित

टीएनबी कॉलेज सेंटर से प्रथम पाली में सोमवार को एक बीएड कॉलेज के विद्यार्थी को कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थी चिट से नकल करते हुए रंगेहाथ पकड़े गये. परीक्षा नियमानुसार वीक्षक ने तत्काल प्रभाव से विद्यार्थी को निष्कासित किया है. प्रथम पाली में बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel