आरफीन, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज में नये सत्र से बी लिस की पढ़ाई शुरू होगी. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. सब कुछ ठीक रहा, तो जून के अंतिम सप्ताह से नामांकन के लिए आवेदन मिलना शुरू हो सकता है. बताया जा रहा है कि विवि के सेंटर लाइब्रेरी में बी लिस व एम लिस की पढ़ाई होती है. अब बी लिस की पढ़ाई को टीएनबी कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. केवल सेंटर लाइब्रेरी में एम लिस की ही पढ़ाई होगी.
दरअसल, दो दिन पहले कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासी कार्यालय में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई को लेकर बैठक हुई थी. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
वॉक इन इंटरव्यू के लिए आवेदन 28 तक
टीएमबीयू में सेल्फ फाइनांस कोर्स एम लिस व बी लिस पाठ्यक्रम के लिए टीचिंग फैकल्टीज व नन टीचिंग ऑफिस स्टाफ के लिए वॉक इन इंटरव्यू होगा. इसे लेकर इच्छुक अभ्यर्थी 28 मई तक सीसीडीसी ऑफिस में आवेदन जमा करा सकते हैं या फिर स्पीड पोस्ट व सीसीडीसी के मेल पर भी आवेदन भेजने की व्यवस्था की गयी है. कुलपति के आदेश पर सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने वॉक इन इंटरव्यू के लिए आवेदन जारी किया है.
दोनों कोर्स को लेकर नहीं हैं शिक्षकसीट से अधिक आवेदन होता है प्राप्त
बी लिस व एम लिस पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं की पहली पसंद है. दोनों कोर्स में नामांकन के लिए निर्धारित सीट से अधिक आवेदन विवि को प्राप्त होते हैं. दोनों पाठ्यक्रम में 60-60 सीट है. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि बी लिस व एम लिस कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को लाइब्रेरियन की नौकरी मिलना आसान हो जाता है. इसलिए कोर्स की मांग विद्यार्थियों के बीच बहुत ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है