27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आठ जून को बाबा अनंत दासजी महाराज का मनेगा शताब्दी समारोह

भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में गंगोता समाज के बाबा अनंत दासजी महाराज का शताब्दी समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया गया

भागलपुर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में गंगोता समाज के बाबा अनंत दासजी महाराज का शताब्दी समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया गया. समारोह में सभी गंगोता जाति को एकत्रित होने की अपील की गयी है. बैठक में तय किया गया कि आगामी आठ जून को भागलपुर के टाउन हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऋषि जन व बाबा अनंत दास जी महाराज को याद करना है और उनकी प्रेरणा से समाज को आगे बढ़ाना है. अनंत दास महाराज गंगोता जाति के तपस्वी थे. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के मंत्री सहित विधायक शामिल होंगे. बैठक संचालन समिति का गठन किया ग, जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ रतन मंडल, सह संयोजक रवि सुमन, सितांशु मंडल, कन्हाई मंडल, सुबोध मंडल, बासुकी मंडल, संचालन अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, कोषाध्यक्ष प्रशांत गंगोत्री, मीडिया प्रभारी कुबेर मंडल, शिकदार मंडल, महिला प्रमुख मीरा कुमारी, सदस्य अजय मंडल, रामुरीती, अवधेश मंडल, अरुण मंडल, प्रेम प्रकाश, सदन कुमार, अर्जुन मंडल, प्रमोद मंडल, मुकेश मंडल, मिलन मंडल, कप्पू मंडल को बनाया गया. बैठक में अभय वर्मन, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, योगेश पांडे, उमाशंकर, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रोशन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel