22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव का शुभारंभ 11 जुलाई से होगा

अनुमंडल के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित अतिप्राचीन श्री बाबा बटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का आयोजन केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के सौजन्य से किया जाता है. इस वर्ष इस महोत्सव का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है

ऋषि कांत मिश्र, कहलगांव

अनुमंडल के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित अतिप्राचीन श्री बाबा बटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का आयोजन केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के सौजन्य से किया जाता है. इस वर्ष इस महोत्सव का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है, जो रविवार 10 अगस्त 2025 तक चलेगा. महोत्सव में गंगा महाआरती, हरिनाम संकीर्तन, रुद्राभिषेक, हवन, पूजन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर में किया जायेगा. स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया की बाबा के मंदिर को आकर्षक रूप देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बेतिया के विद्वान आचार्य मनकेश्वर नाथ तिवारी, पीरपैंती डॉ मनोज शास्त्री व बटेश्वर के पंडित शंकर झा सहित 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करवाया जायेगा. महोत्सव में देश के विभिन्न जगहों से पहुंचे भक्त व श्रद्धालुओं के आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है. आयोजन के दौरान व्हीलचेयर, एम्बुलेंस व स्वयंसेवकों की व्यवस्था रहेगी, जिससे भक्तजनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

क्रूज की निःशुल्क व्यवस्थासंस्था की ओर से सावन के प्रत्येक रविवार को सबौर के बाबूपुर गंगा घाट से क्रूज से करीब 300 लोगों को निःशुल्क महोत्सव में ले जाया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए क्रूज पर ही चाय, नाश्ता और पानी के इंतजाम रहेंगे. सुबह नौ बजे बाबूपुर घाट से क्रूज खुलेगा. बटेश्वर स्थान पर उतरते ही मां गंगा में स्नान कर बाबा बटेश्वरनाथ का पूजन, नागा बाबा का दर्शन पूजन, वशिष्ठ मुनि की गुफा का दर्शन समेत अन्य कई जानकारी हासिल करेंगे. मेला परिसर में कई पौराणिक और ऐतिहासिक जानकारी पायेंगे. वापसी उसी दिन संध्या चार बजे क्रूज से होगी. महोत्सव में क्रूज से जाने वाले श्रद्धालु चार जगहों पर पास प्राप्त कर सकेंगे. भागलपुर में तीन व नवगछिया में एक जगह पर पास वितरण केंद्र बनाया गया है. एक पास पर एक ही व्यक्ति को यात्रा की अनुमति होगी. परिवार के जितने सदस्य होंगे, उतने पास की आवश्यकता होगी.

क्रूज पास यहां मिलेंगे

कोतवाली चौकः प्रकाश गोयनका : 9431873158मारवाड़ी पाठशाला : मिलन साह: 8668936272नवयुग विद्यालय के सामने : 9334898912नवगछिया व नारायणपुर के लोगों के लिए : 9973066141

दो दशकों से बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव का हो रहा लगातार आयोजन

संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि पीरपैंती की यह संस्था बाबा की असीम कृपा से बिना किसी से आर्थिक सहायता लिए इस बार 19वां महोत्सव करा रहा है. इसमें होने वाले सारे खर्चे वह खुद उठाते हैं. संस्था किसी भी प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी अनुदान नहीं लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel