पीरपैंती.
पिछले दिनों तड़वा गांव के पास हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से ऋषिकेश मंडल की मौत हो गयी थी. उसी वक्त ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि तार काफी नीचे है. पीरपैंती कनीय विद्युत अभियंता के निर्देश पर तार बदलने का कार्य हो रहा था. बगीचा मलिक के विरोध करने पर काम रुक गया. लगभग उस एरिया में 5 से 6 घंटे बिजली भी बाधित रही. फीडर नंबर 2 से तड़वा, ओलापुर, मधुवन, दुलदुलिया,अम्मापाली, मलिकपुर एवं परसबन्ना गांवों में बिजली बहाल होती है. इस बीच इन गांव में भीषण गर्मी में बिजली बाधित रही. जेई के आवेदन पर पुलिस की एक टीम एएसआई आरएन सिंह के नेतृत्व में पहुंची. लोगों को समझाया बुझाया. अंत में बगीचा मालिक कुछ पेड़ की टहनियों को छांटने के लिए तैयार हुए. विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि कल फिर कार्य को प्रारंभ किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है