भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंगिका जोन के तहत मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में शनिवार को खेले गये मुकाबले में बांका ने मुंगेर टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया. बांका के बैटर अनिकेत व विक्रांत ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 48.1 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में अनिकेत ने 62 व विक्रांत ने 57 रनों का योगदान दिया. मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में अभिज्ञान ने दो व आकाश ने एक विकेट चटकाये. मैच में अंपायर बीसीए पैनल के तनवीर आलम व राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. रविवार को बांका व भागलपुर टीम के बीच सुबह सात बजे से मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है