– तुषार गांधी के आगमन को लेकर हुई बैठक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सुजानगंज स्थित एक होटल में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के भागलपुर आगमन को लेकर बैठक हुई. बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा हुई. यह तय हुआ कि तुषार गांधी का 18 जुलाई को आगमन होगा. इसके लिए एक आयोजन समिति बनी, जिसके अध्यक्ष रामशरण बनाये गये. बाद में यह समिति तुषार गांधी के कार्यक्रम को विस्तार से तय करेगा.बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि के अतिरिक्त गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण ने बैठक की अध्यक्षता की, तो संचालन उदय ने किया. बैठक में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ फारूक अली, गौतम प्रीतम , मुकेश मुक्त, भानु उदयन, नीरज, प्रशांत और गौतम बनर्जी, प्रवीण कुशवाहा, योगेंद्र सहनी अजय, मनोज अभिजीत, हुमायूं , मतीन, अनीता शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है