प्रभारी नगर आयुक्त को वित्तीय पावर नहीं रहने से वाटर वर्क्स के 32 एचपी का मोटर नहीं हो सका है दुरुस्त
शहर के कई वार्डों में पानी की किल्लत जारी है, क्योंकि बोरिंग के मोटर खराब पड़े हैं. हालांकि, कुछ राहत मिली है. वार्ड नंबर 47 के इशाकचक की बोरिंग का मोटर ठीक करवाकर लगा दिया गया है और वहां जलापूर्ति बहाल हो गयी है. वहीं, वार्ड 34 के भट्ठा रोड, भीखनपुर का मोटर भी दुरुस्त करा लिया गया है, लेकिन उसे लगाया नहीं जा सका है. जलकल शाखा के प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि मंगलवार को इसकी फिटिंग कराकर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
दूसरी ओर बरारी वाटर वर्क्स की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यहां 32 एचपी का एक मोटर लंबे समय से खराब पड़ा है और उसे ठीक कराने के लिए कोलकाता से पार्ट्स आने हैं. लेकिन, प्रभारी नगर आयुक्त को वित्तीय अधिकार नहीं मिलने के कारण यह मामला अटका हुआ है. प्रभारी चौधरी ने बताया कि वाटर वर्क्स में और भी कई दिक्कतें हैं, जिनकी फाइलें नगर आयुक्त के टेबल पर मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. इन समस्याओं के कारण शहर के बड़े हिस्से में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है