22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बरारी वाटर वर्क्स का मोटर महीनों से खराब, पार्षद बोले- छवि धूमिल करने की साजिश

बरारी वाटर वर्क्स का मोटर महीनों से खराब.

निगम के अधिकारियों के दावे और पार्षदों की हकीकत में बड़ा विरोधाभास

बरारी वाटर वर्क्स में महीनों से खराब पड़ा 32 एचपी का मोटर दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि पार्ट्स कोलकाता से आ चुका है. पार्ट्स आये कई दिन बीत गये, लेकिन न तो मोटर ठीक हो सका है और न ही इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था सुधर पायी है. इस लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान हैं, वहीं नगर निगम के अधिकारियों के दावे और पार्षदों की हकीकत में बड़ा विरोधाभास दिख रहा है. जलकल प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी का दावा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण अब 32 एचपी मोटर की उतनी आवश्यकता नहीं है और यह थोड़ा-बहुत काम लायक चल रहा है. उनका कहना है कि जलापूर्ति में कोई परेशानी नहीं है और पानी लगातार मिल रहा है. उन्होंने पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की पुरानी बात का हवाला देते हुए कहा कि उसे भी दो-तीन दिन में ठीक कर लिया गया था और अब जलापूर्ति निर्बाध रूप से हो रही है.

हालांकि, स्थायी समिति सदस्य और पार्षद संजय सिन्हा की बात प्रभारी के दावों से बिल्कुल उलट है. पार्षद सिन्हा का कहना है कि उनके वार्ड में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. वे कहते हैं कि लोगों को जवाब देते-देते थक चुके हैं और निगम से बार-बार कहने का भी कोई असर नहीं हो रहा है. पार्षद ने आरोप लगाया कि यह सब उनकी छवि धूमिल करने की साजिश लग रही है.

यह स्थिति भागलपुर नगर निगम की जल आपूर्ति व्यवस्था की बदहाली और विभागीय दावों की पोल खोलती है. एक तरफ अधिकारी सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्षद पानी न मिलने की शिकायत कर रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel