27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मंजूषा कलाकारों को उद्यम से जोड़ना मूल उद्देश्य

डब्ल्यूईसीएस एसोसिएशन के तहत महिला उद्यमी संघ की ओर से महिलाओं के बीच हुआ जागरूकता कार्यक्रम

– डब्ल्यूईसीएस एसोसिएशन के तहत महिला उद्यमी संघ की ओर से महिलाओं के बीच हुआ जागरूकता कार्यक्रम

वरीय संवाददाता, भागलपुर

डब्ल्यूईसीएस एसोसिएशन के तहत महिला उद्यमी संघ की ओर से महिलाओं के बीच शनिवार को कटहलबाड़ी के समीप स्थित एक विवाह भवन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, मंजूषा कलाकार सुमना, योग गुरु राजीव मिश्रा, डॉ ज्योत्सना पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत संघ की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि मंजूषा कला को उद्यम से जोड़ना व कलाकारों को बाजार उपलब्ध कराना मूल ध्येय है. जबतक कलाकार आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तबतक इस कला काे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.

मुख्य अतिथि डॉ वीणा यादव ने कहा कि भागलपुर व आसपास क्षेत्र में महिलाओं के उन्नयन के लिए लगातार काम कर रही हैं. महिला सशक्तीकरण तभी संभव है, जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. इसके लिए महिलाओं को शिक्षित बनाना जरूरी है. शिक्षा केवल एकेडमिक नहीं, बल्कि व्यवसायिक भी हो. इस दौरान योग गुरु राजीव मिश्रा ने महिलाओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व से अवगत कराया. योग के कई टिप्स दिये. मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने मंजूषा कला की तकनीकी जानकारी दी. 100 से अधिक महिलाओं को एसाेसिएशन की सदस्यता दिलायी गयी. कार्यक्रम का संचालन को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel