21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बीएयू के सामुदायिक रेडियो का कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम में चयन

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो एफएम ग्रीन को कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम के कैटेगरी में स्थान मिला है.

प्रतिनिधि, सबौर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो एफएम ग्रीन को कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम के कैटेगरी में स्थान मिला है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़ पटना के सामुदायिक रेडियो स्टेशन को महिला एवं बाल विकास के कैटेगरी में फाइनल स्थान मिला है. पूरे देश के लगभग 500 सामुदायिक रेडियो स्टेशन में से फाइनल में पांच अलग-अलग कैटेगरी में 12 रेडियो स्टेशन को चयनित किया गया. इस वर्ल्ड ऑडियो विजुअल सबमिट में दुनियाभर के 100 से अधिक देशों के रेडियो, सिनेमा, गीत-संगीत एनिमेशन एआई इत्यादि से जुड़ी जाने-माने हस्तियों के साथ हॉलीवुड के कलाकार भी इसमें शिरकत कर रहे हैं.

विजेताओं को प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किये जाने की संभावना है. कार्यक्रम के फाइनल राउंड में संभावित के लिए एफएम ग्रीन से सामुदायिक रेडियो प्रभारी ईश्वर चंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र अंतर्गत बाढ़ पटना से संगीता कुमारी 30 अप्रैल को मुंबई के लिए रवाना होंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने विश्व मंच पर बीएयू के दो रेडियो स्टेशन के पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से चलने वाले सामुदायिक रेडियो स्टेशन का गुणवत्तायुक्त कार्यक्रम विश्व पोर्टल पर अपनी छाप छोड़ी है. एफएम ग्रीन के लोकप्रिय कार्यक्रम मिलेट्स एक्सप्रेस को अवार्ड के लिए भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel