27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड

मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के आखरी दिन समापन समारोह में बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने फिर से परचम लहराते हुए सामुदायिक रेडियो के कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी में सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया

भागलपुर

मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के आखरी दिन समापन समारोह में बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने फिर से परचम लहराते हुए सामुदायिक रेडियो के कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी में सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा एफएम ग्रीन के कृषि प्रसार के योगदान पर फिल्म की एक झलक वैश्विक प्रतिनिधियों के समक्ष चलाया गया. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक और सामुदायिक रेडियो संगठन के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. विश्वविद्यालय और सामुदायिक रेडियो के प्रभारी ईश्वर चंद्र ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया. पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न के साथ 50 हजार के कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों सहित देश और विदेश से आये हुए अन्य प्रतिभागी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि बीएयू के एक अन्य सामुदायिक रेडियो सीआरएस केवीके पटना ने भी समारोह के दूसरे दिन अपने महिला एवं बाल विकास श्रेणी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था और प्रधानमंत्री ने सामुदायिक रेडियो के प्रदर्शनी को देखा था. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से सामुदायिक रेडियो के विषय में बात भी किया था.

प्रधानमंत्री द्वारा भारत को कंटेंट क्रिएशन हब बनाने की दिशा यह चार दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड कान्वेंशन सेंटर में किया गया, जिसमें 100 से अधिक देशों ने भाग लिया और एक लाख से अधिक प्रविष्टियां प्रतियोगिता में भेजी गयी. कार्यक्रम में आरजे अन्नू और विश्वविद्यालय के छात्रों ने अहम भूमिका निभायी है. मिलेट एक्सप्रेस नामक इस कार्यक्रम का टाइटल सॉन्ग को एक प्राध्यापक की सुपुत्री तितली ने गाया है. कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी डॉ महेश कुमार ने दिया है, प्रिया सोनी ने युवा स्टर्टअप के रूप में अपना अनुभव साझा किया है.

इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है. हमारे रेडियो स्टेशन ने एक वैश्विक मंच पर जाकर साबित किया है कि विश्वविद्यालय का कृषि प्रसार तंत्र सचमुच विश्वस्तरीय कार्य कर रहा है, हमें अपने सभी रेडियो स्टेशन पर गर्व है.

क्या है वेव्स

वेब समिट 2025 एक वैश्विक सम्मेलन है, जिसका आयोजन 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इसका उद्देश्य भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस समिट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रजनीकांत, एआर रहमान और करण जौहर जैसे प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. इसी प्रकार मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी, सहित देश विदेश के दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मेक इन इंडिया के तहत कंटेंट निर्माण, एनीमेशन, गेमिंग, वफक्स, स्ट्रीमिंग, रेडियो सम्मेलन आदि कार्यक्रम हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel