टीएमबीयू में बीसीए सत्र 2024-27 सेमेस्टर टू, सत्र 2023-26 सेमेस्टर चार व 2022-25 सेमेस्टर छह की परीक्षा कार्यक्रम जारी की गयी है. विवि के बहुद्देशीय प्रशाल को परीक्षा सेंटर बनाया गया है. पीजी इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ आनंद कुमार झा केंद्राधीक्षक होंगे. जबकि पीजी गांधी विचार विभाग के डॉ गौतम कुमार को सह केंद्राधीक्षक बनाया गया है. परीक्षा सुबह 11 से दाेपहर दो बजे तक चलेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट वाइवा परीक्षा थ्योरी पेपर के पूरा होने के बाद आयोजित की जायेगी. बीसीए सेमेस्टर चार परीक्षा शेड्यूल
तिथि पेपर संख्या
15 जुलाई 401
21 जुलाई 402
26 जुलाई 403
31 जुलाई 404
बीसीए सेमेस्टर टू-
19 जुलाई 202
25 जुलाई 20329 जुलाई 204
बीसीए सेमेस्टर छह
18 जुलाई 60122 जुलाई 602
28 जुलाई 603एक अगस्त 604
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है