21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.पत्नी प्रताड़ना के मामले में सबौर में पदस्थापित बीसीओ गिरफ्तार

महिला प्रताड़ना के मामले में तीन माह से फरार चल रहे भागलपुर के सबौर ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीसीओ को स्थानीय महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला प्रताड़ना के मामले में तीन माह से फरार चल रहे भागलपुर के सबौर ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीसीओ को स्थानीय महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व महिला थाना की पुलिस सब इंस्पेक्टर रिशु कुमारी ने किया. गिरफ्तार बीसीओ जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी भागीरथ सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया गया है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि तीन माह पहले गिरफ्तार बीसीओ ने अपने परिवार के अन्य लोगों के सहयोग से अपनी पत्नी वर्षा रानी का हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर व मुंह पर पट्टी लगाकर उसे किसी अज्ञात वाहन पर लादकर उसकी हत्या करने की नीयत से शेखपुरा जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया था. रात्रि में पुलिस गश्ती दल उस ओर जा रही थी. बाद में सड़क किनारे पड़ी विवाहिता को बाऊघाट थाना पुलिस ने बंधन मुक्त किया था. बरामद महिला जिले के गबय गांव निवासी और सेवानिवृत बैंक कर्मी शिव नरेश सिंह की पुत्री बतायी गयी. पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय महिला थाना में प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का एक कांड अंकित किया गया था. इस मामले में आरोपित पति फरार चल रहा था. उन्होंने बताया पुलिस सब इंस्पेक्टर रिशु कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भागलपुर पहुंची ब्लॉक ऑफिस सबौर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसे शनिवार को पुलिस निगरानी में यहां लाया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel