सुलतानगंज.
तीर्थ पुरोहित पंडा समाज की बैठक ध्वजा गली में शुक्रवार की देर शाम श्रीराम मंदिर में हुई. बीडीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक में पंडा समाज के लोगों ने मंदिर घाट में कांवरियों के आवागमन सुलभ रूप से किये जाने को लेकर चर्चा किया.कई समस्या पर विचार विमर्श किया गया. पंडा संजीव झा व अरुण झा ने बताया कि मंदिर घाट पर मेला में जो दिक्कत होती है, कुछ बिंदु पर चर्चा हुई. मंदिर घाट में कांवरिया के आवागमन सुलभ तरीके से हो, 90% यात्री नमामि गंगा घाट जाते हैं. 20% यात्री मंदिर घाट में आते हैं, रोजी, रोजगार को लेकर मांग की गयी. बीडीओ ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रदीप झा,रंजीत मिश्र,संतोष झा, संजीव झा,अरुण झा,मनोहर झा सहित तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के कई लोग मौजूद थे.मशीन से कटी उंगली, मायागंज रेफर
सुलतानगंज. कुट्टी काटने वाली मशीन से एक बालक की उंगली कट जाने से गंभीर जख्मी को प्राथमिक इलाज के बाद रेफरल अस्पताल से 12 वर्षीय जख्मी आशीष कुमार को डॉक्टर ने भागलपुर, मायागंज रेफर कर दिया. जबकि तारापुर के एक घायल मो समीम को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है