23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बीडीओ ने किया चार विद्यालयों का निरीक्षण

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार ने शनिवार को चार स्कूलों का निरीक्षण किया.

सुलतानगंज बीडीओ संजीव कुमार ने शनिवार को चार स्कूलों का निरीक्षण किया. डीडीसी के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि उच्च विद्यालय तिलकपुर, इंटर विद्यालय खेरैहिया,उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरहट्टी व सार्वजनिक पुस्तकालय मिरहट्टी, उमावि असियाचक में निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिया गया. एक पुस्तकालय का निरीक्षण कर सारी व्यवस्था देखी. पुस्तक व्यवस्थित करने को कहा गया. निरीक्षण में पुस्तकालय में पुस्तक, फर्नीचर, पेंटिंग, रोशनी की व्यवस्था, शिक्षक, बच्चे की उपस्थिति आदि को देखा गया. बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन डीडीसी को देने की बात कही.

सुलतानगंज में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन

सुलतानगंज हनुमान जयंती हर्षोल्लास मनी. अपर रोड़ के मूंछ वाले हनुमान मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना किया गया. 70 किलो हलुआ का प्रसाद चढ़ा कर वितरण किया गया. अजगैवीनाथ मंदिर पर आस्था, श्रद्धा के साथ हनुमान जयंती मनी. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. स्टेशन परिसर के हनुमान मंदिर प्रांगण में नियम निष्ठा से भोग लगा, 108 दीप जलाये. आरती, भजन व भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. इसके अलावा अन्य हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया.

सालपुर पंचायत के उप मुखिया बने अमित

गोराडीह सालपुर पंचायत के उप मुखिया के लिए हुए मध्यावधि चुनाव प्रखंड कार्यालय गोराडीह में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी की मौजूदगी में शनिवार को चुनाव कराया गया. चुनाव की कार्यवाही से पूर्व सभी वार्ड सदस्य और मुखिया को इसकी जानकारी दी गयी थी. चुनाव के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. चुनाव में मुखिया पिंकी देवी सहित 11 वार्ड सदस्य उपस्थित हुए. मतदान के उपरांत अमित कुमार गुप्ता को सर्वाधिक पांच मत मिले. दिनेश रविदास को चार मत मिले. अमान्य मतों की संख्या तीन रही. कुल मतों की संख्या 12 थी. सर्वाधिक मत पाने वाले अमित कुमार गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया गया. पदाधिकारी ने उप मुखिया का प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel