26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. उधार दिये पैसे वापस मांगने पर सैंडिस ले गये, पीटकर अधमरा कर छोड़ा

सैंडिस कंपाउंड परिसर में विगत 18 अप्रैल को बांका जिला के रजौन स्थित बरौनी निवासी सुमित कुमार के साथ कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था.

भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड परिसर में विगत 18 अप्रैल को बांका जिला के रजौन स्थित बरौनी निवासी सुमित कुमार के साथ कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के बाद 22 अप्रैल को डिस्चार्ज किये जाने के बाद उसने बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया था. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

सुमित ने बताया कि वह 18 अप्रैल को सुरखीकल मोहल्ले से जा रहा था. उस वक्त शुभम पॉल और सौरभ पॉल के घर के पास से गुजर रहा था. जिसे उसने 50 हजार रुपये उधार दिया था. उन्हें देख कर पैसे वापस करने को कहा तो शुभम और सौरभ सहित उसके 12 सहयोगियों ने मिल कर उसे पकड़ लिया और सैंडिस कंपाउंड परिसर लेकर चले गये, जहां उसे चाकू दिखाकर पैसे मांगने पर हत्या करने की धमकी दी और फिर बेरहमी से लाठी और राॅड से पीट कर अधमरा कर दिया. इसी बीच रजौन की रहने वाली आकांक्षा नामक लड़की भी वहां पहुंच गयी. उसने भी उसे धमकी देते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी के तौर पर देने की धमकी दी. मारपीट के दौरान आरोपितों द्वारा उनकी जेब से तीन हजार रुपये और सोने का रिंग छीन लिया था. बरारी पुलिस ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

– 18 अप्रैल को हुई घटना को लेकर घायल रजौन निवासी सुमित के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज

संवाददाता, भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड परिसर में विगत 18 अप्रैल को बांका जिला के रजौन स्थित बरौनी निवासी सुमित कुमार के साथ कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के बाद 22 अप्रैल को डिस्चार्ज किये जाने के बाद उसने बरारी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया था. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

सुमित ने बताया कि वह 18 अप्रैल को सुरखीकल मोहल्ले से जा रहा था. उस वक्त शुभम पॉल और सौरभ पॉल के घर के पास से गुजर रहा था. जिसे उसने 50 हजार रुपये उधार दिया था. उन्हें देख कर पैसे वापस करने को कहा तो शुभम और सौरभ सहित उसके 12 सहयोगियों ने मिल कर उसे पकड़ लिया और सैंडिस कंपाउंड परिसर लेकर चले गये, जहां उसे चाकू दिखाकर पैसे मांगने पर हत्या करने की धमकी दी और फिर बेरहमी से लाठी और राॅड से पीट कर अधमरा कर दिया. इसी बीच रजौन की रहने वाली आकांक्षा नामक लड़की भी वहां पहुंच गयी. उसने भी उसे धमकी देते हुए 50 हजार रुपये रंगदारी के तौर पर देने की धमकी दी. मारपीट के दौरान आरोपितों द्वारा उनकी जेब से तीन हजार रुपये और सोने का रिंग छीन लिया था. बरारी पुलिस ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel