-02 करोड़ 26 लाख 68 हजार 759 रुपये होंगे, लोगों को समस्या से मिलेगी राहत
वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर निगम ने जीरोमाइल चौक के सौंदर्यीकरण पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है. साथ ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया अपनायी जाने लगी है. इस कार्य के अलावा निगम दो जगहों पर पानी टंकी का भी निर्माण करायेगा. यही नहीं, पहले से बने प्याऊ के पाइपलाइन का विस्तारीकरण की योजना को भी मंजूरी दी है, जिससे टंकी से दूर के लोगों तक भी पीने का पानी पहुंच सकेगा. कुल 11 ग्रुप में कार्य को कराया जायेगा और इस पर करीब 02 करोड़ 26 लाख 68 हजार 759 रुपये खर्च होंगे.39 वार्डों में प्याऊ के पाइपलाइन का होगा विस्तारीकरण
नगर निगम क्षेत्र में 39 वार्डों के प्याऊ के पाइपलाइन का विस्तारीकरण कराया जायेगा. इसमें वार्ड नंबर -2, 5, 6, 8, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 29 सहित अन्य वार्ड है.तीन वार्ड में बोरिंग का होगा निर्माण
नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्ड में बोरिंग का भी निर्माण कराया जयेगा. वार्ड नंबर 3, 27 व 31 में एक-एक बोरिंग निर्माण की योजना को मंजूरी दी है. ये तीनों बोरिंग लंबे समय से बंद है. जिस वजह से पानी की समस्या है.सड़क व नाला का होगा निर्माण
निगम ने सड़क व नाला बनाने के लिए वार्डों को चिह्नित किया है. इसमें वार्ड नंबर 42 है जो शैलबाग शिव मंदिर से दक्षिण में सड़क व नाला का निर्माण होगा. वहीं, वार्ड नंबर 29 में जीरोमाइल के निकट दिनेश सिंह के घर के पास नाला का निर्माण करायेगा.दो माह में काम पूरा करना अनिवार्य
निगम सभी तरह के कार्यों के लिए एजेंसी चयन करेगा. इसके लिए निविदा जारी की है. 8 मई को निविदा खोलकर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए दो माह में कार्य पूरा करना अनिवार्य किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है