सुलतानगंज गंगा घाट के समीप शाही मस्जिद में बाबा सुलतान शाह की मजार पर ईद पर जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को चादरपोशी की. सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि ईद पर्व भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है. क्षेत्र में विकास और शांति के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की लोगो से अपील की.
राजद नगर अध्यक्ष आवास पर ईद का मना जश्न
सुलतानगंज थाना रोड़ में राजद नगर अध्यक्ष मो अफरोज आलम के आवास पर ईद मिलन समारोह हुआ. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सहित एनडीए व राजद के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंच कर ईद का मुबारकबाद दिया. मौके पर कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.नवगछिया में धूल की समस्या पर प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन
नवगछिया निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के चलते नवगछिया रेलवे केबिन से अस्पताल रोड तक फैली धूल की समस्या को लेकर आमजन की परेशानियों पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. भाजपा महामंत्री मुकेश राणा ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को इस समस्या से अवगत करा त्वरित समाधान की मांग की थी. स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने कार्य एजेंसी को निर्देश दिया है कि नियमित रूप से सड़क पर पर्याप्त पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि धूल का असर कम हो. इस ओवरब्रिज के पहुंच पथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे सड़क संकरी हो गयी है और राहगीरों को धूल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था. प्रशासन के आदेश के बाद कार्य एजेंसी ने छिड़काव की प्रक्रिया को नियमित करने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस त्वरित कदम की सराहना की और उम्मीद जतायी कि अब जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है