24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: श्रावणी मेला के पूर्व नमामि गंगे घाट पर बहुमंजिला धर्मशाला का होगा शिलान्यास

श्रावणी मेला के पूर्व नमामि गंगे घाट पर बहुमंजिला धर्मशाला का शिलान्यास होगा.

– मुख्य पार्षद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से की मुलाकात- 20.72 करोड़ से बनेगा बहुमंजिला धर्मशाला

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

श्रावणी मेला के पूर्व नमामि गंगे घाट पर बहुमंजिला धर्मशाला का शिलान्यास होगा. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से पटना में मिलकर बताया कि मंत्री ने मेला पूर्व सुलतानगंज आने का आश्वासन दिया है. मेला के पूर्व 20.72 करोड़ से बनने वाले बहुमंजिला धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे. बताते चलें कि रेलवे की अनुपयोगी जमीन पर नमामि गंगे घाट पर बहुमंजिला धर्मशाला बनेगा.

बताया है कि सुलतानगंज में नमामि गंगे घाट पर आम लोगों के लिए बहु मंजिला धर्मशाला निर्माण 11 करोड़ 87 लाख, 6 हजार 824 रुपये व अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए बहुमंजिला धर्मशाला निर्माण के लिए 8 करोड़ 85 लाख तीन हजार 655 रुपये कुल 20 करोड़ 72 लाख 10 हजार 479 की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि कांवरियों के आवासन में काफी सुविधा होगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि मेला में विगत वर्ष से बेहतर सुविधा कांवरियों को मिलेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि मंत्री ने सुलतानगंज का नामांतरण अजगैवीनाथधाम किये जाने को लेकर पहल का भरोसा दिलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel