24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: फाइलों ने रोका भागलपुर का विकास, स्मार्ट सिटी से भी बड़े 6 प्रोजेक्ट 3 साल से अटके 

Bhagalpur News: तीन साल पहले भागलपुर को स्मार्ट सिटी से भी बड़ी छह परियोजनाएं मिलनी थीं, लेकिन वे सभी फाइलों में ही अटकी रहीं. इस मामले में विभागीय अधिकारी का कहना है कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और वे सिर्फ रिमाइंडर भेज सकते हैं. वहीं, राजनीतिक दल और एनजीओ इस मामले में चुप हैं और सिर्फ चुनाव के समय ढोल पीटते हैं

Bhagalpur News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जितनी राशि से भी ज्यादा के छह बड़ी योजनाएं आज भी भागलपुर को इंतजार है. तीन साल पहले ही योजनाओं को मिल जाना था लेकिन, सभी फाइलों में अटक कर रह गये हैं. इन्हें अगर मंजूरी मिल गयी रहती, तो यह अभी पूरा होने के स्टेज पर होता और इससे भागलपुर शहर बदला हुआ नजर आता. सभी छह योजनाएं करीब 1850 करोड़ की है. विभागीय पदाधिकारी का कहना है कि उनका तो हाथ बंधा है, वह इसके लिए सिर्फ रिमाइंडर ही भेज सकते हैं. लेकिन, यहां जन प्रतिनिधियों के हाथ बंधे नहीं है. बावजूद, इसके इस दिशा में उनकी ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. जवाबदेह जनप्रतिनिधि चुप हैं.

राजनीतिक दल व स्वयं सेवी संस्था के लोग भी चुप है. चुनाव का समय जब आता है तो वायदों से संबंधित पोस्टर सज जाते हैं, पर इस विकास कार्य के मुद्दे पर कोई मुंह नहीं खोल रहा है. सब खुद को भावी विधायक व सांसद की श्रेणी में रखकर विकास कार्यों का खुद से ढोल पीटते रहते हैं, पर जनता जागरुक है और वह जानती है.

ये योजनाएं तीन साल से अटकी है

  1. भागलपुर-हंसडीहा फोनलेन का निर्माण : 973 करोड़ रुपये
  2. बागबाड़ी कृषि बाजार समिति का डेवलपमेंट कार्य : 40 करोड़ रुपये
  3. स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का डेवलपमेंट कार्य : 251 करोड़ रुपये
  4. विस्तारित एरिया के लिए जलापूर्ति योजना : 250 करोड़ रुपये
  5. भागलपुर-हंसडीहा रोड में लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन का निर्माण : 56.71 करोड़ रुपये
  6. भागलपुर अगरपुर-कोतवाली और बाइपास लिंक रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 77.00 करोड़ रुपये
  7. भागलपुर अल्टरनेटिव बाइपास रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 5.50 करोड़ रुपये.
  8. जगदीशपुर-सन्हौला रोड (प्रस्तावित बाइपास चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 85.80 करोड़ रुपये.
  9. नवगछिया-महादेवपुर घाट रोड (प्रस्तावित बाइपास चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 66.00 करोड़ रुपये.
  10. शाहकुंड-असरगंज रोड (किमी 0 से 16 चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 44.00 करोड़ रुपये.
  11. कच्ची कांवरिया पथ ( सीटिंग प्लेटफॉर्म सहित वॉल कंस्ट्रक्शन ) : 16.50 करोड़ रुपये
  12. करारी तीनटंगा रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 1.32 करोड़ रुपये
  13. खरीक चोरहर रोड (चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 11.12 करोड़ रुपये
  14. लत्तीपुर महादेवपुर रोड(चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य) : 29.70 करोड़ रुपये.
  15. अनादीपुर पीरपैंती रोड वाया बटेश्वर स्थान : 06.00 करोड़ रुपये.
  16. कहलगांव बर्निंग घाट रोड का निर्माण : 18.76 करोड़ रुपये.
  17. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के खिरीबांध से बराराहाट के बीच सड़क मेंटेनेंस कार्य : 60.26 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें: Good News : बिहार के सरकारी कर्मचारियों को CM नीतीश का दीवाली गिफ्ट, इस दिन मिलेगी सैलरी  

एनएओसी के अभाव ऑनगोइंग योजना अटकी है

  • कृषि विश्वविद्यालय के दो परिसरों को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण : 36.35 करोड़ रुपये.
  • भोलानाथ अंडरपास के पास पिलर का निर्माण : 86 करोड़ रुपये (बाकी जगहों पर काम चल रहा है)

Trending Videos

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel