22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस एयरपोर्ट से एयर टैक्सी सेवा की होगी शुरुआत, इन तीन शहरों को जोड़ने की मांग

Bhagalpur Airport: भागलपुर हवाई अड्डे पर एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत होने जा रही है, जिससे शहर को कोलकाता, पटना और दिल्ली से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी. रनवे निर्माण का कार्य मार्च 2024 से शुरू होगा और इससे शहर में विकास के नए अवसर खुलेंगे.

Bhagalpur Airport: भागलपुर हवाई अड्डे पर रनवे के निर्माण कार्य को लेकर नई दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. पथ निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 4 करोड़ रुपये में देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. मार्च 2025 से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर तीन महीने में पूरा करने की योजना है.

निर्माण कार्य की शुरुआत में आ रही रुकावटें

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में असुविधा के कारण अलकतरा का काम अभी संभव नहीं है, जिससे कार्य में देरी हो रही है. इसके बावजूद, मार्च में काम शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में निर्माण गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी. साथ ही, उच्च गुणवत्ता वाली गिट्टी के इस्तेमाल से निर्माण लागत में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इससे रनवे की मजबूती सुनिश्चित होगी.

विकास की दिशा में एयर टैक्सी सेवा का प्रस्ताव

भागलपुर में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एयर टैक्सी सेवा की योजना बनाई जा रही है. DM द्वारा मार्च 2023 में मंत्री परिषद को पत्र भेजकर इस सेवा के लिए भागलपुर को कोलकाता, पटना और दिल्ली से जोड़ने की मांग की गई थी. हालांकि, इस पर कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है.

नगर निगम की पहल, सड़क किनारे अवैध कब्जे हटाए गए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी दौरे से पहले नगर निगम ने हवाई अड्डे से सर्किट हाउस तक सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन निगम ने इस कदम को शहर की सौंदर्यकरण और यातायात सुगमता के लिए जरूरी बताया.

ये भी पढ़े: फर्जी प्रेस और पुलिस स्टीकर वाले वाहनों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, DGP ने दिए ये सख्त आदेश

हवाई कनेक्टिविटी से उम्मीदें

भागलपुर का हवाई अड्डा शहर के व्यापारिक और पर्यटन क्षेत्र में बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. रनवे निर्माण और एयर टैक्सी सेवा के प्रस्ताव से भागलपुर को देशभर में बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है, जो शहर के विकास को नई दिशा देगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel