22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगे में लिपटा आया बिहार का शहीद तो पूरी की गयी पत्नी की इच्छा, पति के हाथों से ही पानी पीने की थी जिद

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पत्नी की इच्छा भी पूरी करवायी गयी. शहीद की पत्नी अन्न जल त्यागकर बैठी थी. जिद थी कि पति के हाथों ही वो पानी पीयेगी.

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को बिहार के भागलपुर स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया. नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डिमाहा उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो हजारों लोग वहां मौजूद रहे. शहीद से लिपटकर उनके परिजनों को रोता देख पूरे गांव के लोग भावुक हो गए. शहीद तिंरगे में लिपटा अपने घर आया तो पत्नी की वो इच्छा पूरी करवायी गयी जिसकी जिद वो बीते दो दिनों से कर रही थी.

हजारों की भीड़ साथ चली, पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला भिट्ठा गांव पहुंचा. सुबह छह बजे काफिला नवगछिया के जीरोमाइल पहुंचा. जीरोमाइल में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. काफिला जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड होते हुए लक्ष्मीपुर रोड , नारायणपुर चंडीस्थान होकर भिट्ठा गांव पहुंचा. ग्रमीणों ने जगह जगह पार्थिव शरीर पर फूल बरसाया.

ALSO READ: Photos: तिरंगे में लिपटा पहुंचा लाल तो पूरे गांव में घुमाया, भागलपुर में शहीद संतोष के लिए उमड़ी भीड़

Copy Of Add A Heading 2025 05 22T094430.599 1
तिरंगे में लिपटा आया बिहार का शहीद तो पूरी की गयी पत्नी की इच्छा, पति के हाथों से ही पानी पीने की थी जिद 4

शहीद के हाथों पिलाया गया पत्नी को पानी

शहीद संतोष का पार्थिव शरीर आया तो उनके हाथों ही पत्नी साधना कुमारी को पानी पिलाया गया. दरअसल, अपने पति की शहादत की खबर सुनने के बाद साधना कुमारी ने अन्न-पानी त्याग दिया था. वह निर्जला ही रह रही थीं.

पप्पू यादव ने भी की थी कोशिश, शहीद की पत्नी ने नहीं पीया था पानी

बुधवार की शाम को जब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शहीद के परिवार से मिलने आए तो उन्होंने भी साधना कुमारी को पानी पीने के लिए कहा, लेकिन शहीद की पत्नी ने मना कर दिया था. प्यासे रहने पर उनके होठ सूख रहे थे. पास बैठी महिला पानी से कपड़ा भिंगोंकर मुंह पोछ देती थी. अब जब शहीद का पार्थिव शरीर आया तो उनके ही हाथों के सहारे साधना को पानी पिलवाया गया. सबकी आंखें ये देखकर नम थीं.

21Bha 44 21052025 6
तिरंगे में लिपटा आया बिहार का शहीद तो पूरी की गयी पत्नी की इच्छा, पति के हाथों से ही पानी पीने की थी जिद 5
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel