सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में त्रैमासिक नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गयी. बैठक में टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल प्रभारी सम्मानित किये गये. इनमें इस्माइलपुर को पहला, गोराडीह को दूसरा व नाथनगर रेफरल अस्पताल को तीसरा स्थान मिला. वहीं टीकाकरण कवरेज और गुणवत्ता समीक्षा में पाया गया कि कहलगांव, खरीक, शाहकुंड व भागलपुर शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन कमजोर रहा. सीएस ने क्षेत्र भ्रमण कर सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि जेएलएनएमसीएच में बर्थ डोज के समय यूविन एप पर एंट्री की गयी, जिससे राज्य में अच्छी पहचान बनी है. सभी संस्थानों को इस मॉडल को अपनाने का निर्देश दिया गया.
सप्ताहिक रैंकिंग में सुधार के निर्देश
स्टॉप डायरिया अभियान अगस्त तक चलेगा
सिविल सर्जन ने कहा कि स्टॉप डायरिया अभियान अगस्त तक चलता रहेगा. ओआरएस व जिंक काउंटर की स्थापना व आइइसी मटेरियल लगाने को कहा. वहीं आशा द्वारा डोर-टू-डोर वितरण और सीएचओ द्वारा रिपोर्ट संग्रह की व्यवस्था की जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि ड्राइवर की अनुपलब्धता के कारण वाहन संचालन में बाधा आ रही है. बैठक में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, एएनएम मोबाइल रिचार्ज प्रोत्साहन राशि, 420 भवनों में वर्षा जल संचयन योजना पर चर्चा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है