22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में JLNMCH के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया दुःख…

Bhagalpur Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर महिला से हुए रेप और हत्या के खिलाफ भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने कल रात कैंडल मार्च निकाल कर दुःख जताया और न्याय की मांग की. साथ हीं सैकड़ो की संख्या में जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी पूर्ण रूप से स्थगित कर हड़ताल पर जाने की घोषणा किए हैं.

Bhagalpur Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर महिला से हुए रेप और हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने कल रात कैंडल मार्च निकाल कर दुःख जताया और न्याय की मांग की.

साथ हीं सैकड़ो की संख्या में जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी पूर्ण रूप से स्थगित कर हड़ताल पर जाने की घोषणा किए हैं. हालांकि अस्पतालों की इमरजेंसी सर्विस शुरू रहेगी. हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि CPA यानी सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें: कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और मर्डर के बाद पटना एम्स में हड़ताल शुरू, ओपीडी और ओटी सेवाएं बाधित…

इस स्थिति से निपटने के लिए अधीक्षक ने HOD के साथ की बैठक

बता दें कि कल रात 12 बजे से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल अधीक्षक ने सभी एचओडी के साथ बैठक कर योजना तैयार कर रहे हैं. वहीं आज (शुक्रवार) सुबह छह बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक बीचआईएमए के सदस्य और पदाधिकारी हड़ताल पर जा रहे हैं. जिससे अस्पतालों में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान…

जूनियर डॉक्टरों ने कहा- मामले को दबाया जा रहा है

कैंडल मार्च में शामिल जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है. इसमें जो दोषी है उसको सबके सामने सार्वजनिक किया जाए. सरकारी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दे. डॉक्टरों ने कहा कि पुलिस थाने में घुसकर किसी दरोगा को मारा गया ? किसी अधिवक्ता को मारा गया? अगर नहीं, तो अस्पताल में घुसकर महिला डॉक्टर को क्यों मारा गया? इसकी जांच जरूरी है.

CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, क्या हिंसा के भी खुलेंगे राज?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel