शहर के सैंडिस कंपाउंड में दो दिवसीय बिहार राज्यस्तरीय आर्म बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप व पीएफएन पैंथर्स फाइट नाइट का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, पटना, छपरा समेत बिहार के अन्य जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भागलपुर, दूसरे स्थान पर बांका व तीसरे स्थान पर पटना के खिलाड़ी रहे. खिलाड़ियों को बेल्ट, ट्रॉफी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने टाइटल बेल्ट के लिए फाइट किया. मैच के जज हेमंत लाल व राजेश कुमार थे. बिहार स्टेट आर्म बॉक्सिंग के महासचिव साजन कुमार ने बताया कि नौ व 10 जुलाई को टूर्नामेंट हुआ था. चैंपियनशिप को खुले मैदान में किया गया. मैच देखने करीब पांच हजार दर्शक आये. आयोजन समिति में फाउंडर आदित्य चौरसिया, को-फाउंडर आरुष मिश्रा, चीफ गेस्ट विजय कुमार यादव, डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, भागलपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार, उप सचिव अमित, बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक कुमार यादव, रेफरी विभीषण पंजियारा, रिंग ऑफिशियल राहुल कुमार, एंकर आलोक राज, सत्यजीत, गौतम चार्ली, मेडिकल टीम में अमन कुमार, श्री साईं स्पोर्ट्स के अमन राज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है