25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जवारीपुर लीची बगान के भूखंड को लेकर जालसाजी का नामजद केस दर्ज

भागलपुर में जमीन की हेराफेरी को लेकर केस दर्ज.

आरोप : जाली कागजात बनवाकर जमीन को करोड़ों रुपये में भू-माफियाओं ने बेचा

संवाददाता, भागलपुर

तिलकामांझी स्थित जवारीपुर मुख्य सड़क पर मौजूद एक बेशकीमती भूखंड को लेकर ठाकुर हवेली के वंशज कमल मोहन ठाकुर ने जालसाजी का केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि उक्त भूखंड का मूल्य करोड़ों में है. जिस पर पिछले कुछ सालों से बड़े-बड़े भू-माफियाओं की नजर है. इस भूखंड को लेकर वर्ष 2017 से ही भागलपुर न्यायालय में एक टाइटल सूट भी चल रहा है. मामले में आनंदगढ़ पैलेस (ठाकुर हवेली) के रहने वाले कमल किशोर ठाकुर के आवेदन पर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने भागलपुर के एमपी द्विवेदी रोड निवासी सुनील कुमार केडिया, कोलकाता के बलराम डे स्ट्रीट के रहने वाले अशोक शर्मा व कहलगांव गांधी के रहने वाले राजेश कुमार संथालिया और कहलगांव चौधरी टोला के सार्थक संथालिया को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व में चल रहे टाइटल सूट को आधार बनाते हुए पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिन्हा लाइब्रेरी रोड निवासी डॉ छेदी चौधरी के बेटे राजकमल चौधरी और वरूण कुमार चौधरी पर भी जालसाजी का आरोप लगाया है.

कमल मोहन ठाकुर ने आवेदन में उल्लेख किया कि सेंट्रल जेल रोड स्थित जवारीपुर में महिंद्रा शोरूम के सामने 44 कट्ठा का भूखंड, जिसे लीची बगान के नाम से जाना जाता है. उसे उनके दादा स्व. सूर्यमोहन ठाकुर ने 1947 में लखी प्रसाद ढांढनिया से खरीदा था. जिस पर उनके परिवार का मालिकाना हक और दखल आज तक चला आ रहा है. विगत 23 मार्च को जब वह कोलकाता से वापस आये और सेंट्रल जेल रोड से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उक्त भूमि पर किसी ने अतिक्रमण कर रातों रात झोपड़ी बना लिया है. जब वह झोपड़ी बना रह रहे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनील केडिया, अशोक शर्मा, राजेश कुमार संथालिया और सार्थक संथालिया के कहने पर उसने ऐसा किया है. जिस पर उन्होंने झोपड़ी हटाने को कहा तो उक्त व्यक्ति ने उसे हटा लिया. इस संबंध में जानकारी निकालने पर उन्हें पता चला कि भागलपुर के भू-माफियाओं ने मिल कर साजिश के तहत उक्त भूखंड पर जबरदस्ती दखल कर साजिश कर करोड़ों रुपये में बेच दिया है. उक्त जमीन के जाली दस्तावेज के आधार पर अन्य लोगों को बेच कर करोड़ों रुपये बाजार से उठा चुके हैं. अब जबरन दखल कर इसकी रजिस्ट्री करना चाह रहे हैं. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन और तथ्यों के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel