23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर के मेयर व डिप्टी मेयर विस चुनाव में उतरेंगे

इस बार विधानसभा चुनाव में भागलपुर की महापौर डॉ बसुंधरा लाल भाग्य आजमाने के तैयारी में हैं और डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन भी चुनावी मैदान में उतरने

– पूर्व के नगर प्रतिनिधि भी जीत चुके हैं चुनाव, पहुंच चुके हैं लोकसभा व राज्यसभा

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. अंदर ही अंदर कई लोग चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. कोई अपने नजदीकी राजनेताओं के और करीबी होने की कोशिश में हैं, तो कोई चुनावी जमीन को उर्वर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच भागलपुर नगर निगम में चुनावी चर्चा जोर पकड़ रही है. मसला यह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भागलपुर की महापौर डॉ बसुंधरा लाल भाग्य आजमाने के तैयारी में हैं और डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन भी चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में हैं. दोनों का कहना है कि पार्टी से उन्हें टिकट मिला, तो चुनाव मैदान में उतरेंगे. बता दें कि महापौर डॉ लाल भाजपा से जुड़ी हैं, तो डिप्टी मेयर डॉ अहसन राजद से. इस बात से नगर निगम की राजनीति के रंग बदलने की पूरी संभावना दिख रही है.

नगर निगम रही है राजनीति की पाठशाला

निगम की राजनीति से राज्यसभा व लोकसभा तक का सफर पहले के प्रतिनिधि भी कर चुके हैं. इस कारण निगम की राजनीति को राजनीति की पहली पाठशाला भी कही जाती है. भागलपुर की मेयर रह चुकीं कहकशां परवीन जदयू कोटे से राज्यसभा के लिए नामित हुईं. इसके पहले वह कहलगांव विधानसभा से इसी पार्टी से चुनाव लड़ चुकी थीं. हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा जब विधानसभा चुनाव भागलपुर से लड़े थे, तो वे हार गये थे. फिर लोजपा ने उन्हें खगड़िया से लोकसभा का टिकट मिला, तो चुनाव जीते. इस बार निगम के दोनों नये पदधारकों काे देखना है कि वे विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाते हैं.

बॉक्स के लिए

कई दलों के नेताओं ने गाड़ियों में लगे पार्टी का झंडा उताराविधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं, खास कर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नेताओं की धड़कने तेज हो गयी हैं. सालों तक पार्टी का झंडा ढोने वाले अभी इसे उतार लिए हैं. कारण समय नजदीक आ रहा है. अब कोई दल के नेता रिस्क उठाना नहीं चाह रहे हैं. अगर अपने दल से टिकट नहीं मिला, तो वो दूसरे दल की तरफ रुख करेंगे. इन नेताओं के सेटर नेता दौड़ लगा रहे हैं, ताकि इधर से टिकट नहीं मिले, तो उधर से जरूर मिल जाये.नाथनगर विधानसभा से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. पिछले 25 साल से पार्टी लिए काम कर रहा हूं. पार्टी नेता की ओर से आश्वासन मिला है.

डॉ सलाहउद्दीन अहसन, डिप्टी मेयर, नगर निगम

सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेती रही हूं. पार्टी विश्वास करते हुए अगर टिकट देगी, तो पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगी.

डॉ बसुंधरा लाल, मेयर, नगर निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel