शाहजंगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सिराज ने मुहर्रम कमेटी के क्रिया कलाप को लेकर खोला मोर्चा मुहर्रम त्योहार की तैयारी को लेकर रविवार को शाहजंगी ईदगाह मैदान में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसमें मुहर्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार किया गया. मौके पर शाहजंगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सिराज ने मुहर्रम कमेटी के क्रिया कलाप को लेकर मोर्चा खोल दिया. वहीं, अन्य वक्ताओं ने कहा कि कमेटी सिर्फ मुहर्रम त्योहार में एक्टिव होती है. फिर कहां चली जाती है, पता नहीं चलता. मजार कमेटी के सचिव मोहम्मद तारीख शम्स ने कहा की जिस समय क्षेत्र में अखाड़ा आता है. सेंट्रल कमेटी के सदस्य दिखाई नहीं देते हैं. उन्होंने इसका जवाब कमेटी के पदाधिकारी ने मांगा. लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. कमेटी में युवाओं व वार्ड पाषर्द को जोड़ने का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष रखा. कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही कमेटी कार्य कर पायेगी. उन्होंने मोहल्ले के खलीफा से कहा कि सही समय पर अपने अखाड़ा जुलूस के लिए लाइसेंस बनाये. ताकि मोहल्लों से निकलने वाला अखाड़ा जुलूस को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अखाड़ा जुलूस अपना-अपना बैनर लेकर चले. ताकि पहचान हो सके कि किस मोहल्ले का अखाड़ा जुलूस है. मौके पर डॉ मजहर अख्तर शकील, वर्दी खान, महबूब आलम, इमामपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज उर्फ मिंटू, मोहम्मद इस्माइल, डॉ एजाज अली रोज, भोला खान, मिंटू कलाकार, मो काबूल, सैयद जयाउल हक सहित हबीबपुर थाना अध्यक्ष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है