22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: सिकंदरपुर सहित चार जगहों पर बनेगा मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

Bhagalpur: भागलपुर. सिटी में मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. नगर निगम ने इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा दिया है. निर्माण निगम खुद की खाली जमीन पर करेगा.

Bhagalpur: भागलपुर. सिटी में मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की ओर नगर निगम ने अपना कदम आगे बढ़ा दिया है. यह वह खुद की खाली जमीन पर बनायेगा. चार जगह चह्नित किये गये हैं, जहां जमीन खाली है. मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार हो रही है. यह जिम्मेदारी रांची की कंसल्टेंट एजेंसी को सौंपी गयी है. कंसल्टेंसी एजेंसी ने चुनाव के बाद डीपीआर सौंपने के लिए निगम को आश्वस्त किया है. इधर, डीपीआर बनकर निगम के पास जब आयेगा, तो वह कॉम्प्लेक्स का निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायेगा. दरअसल, इसका निर्माण वह कार्य एजेंसी के माध्यम से करायेगा. यह जब बनेगा, तो इसकी दुकानें कारोबारियों को किराये पर दी जायेगी. इससे निगम के आंतरिक संसाधन में बढ़ोतरी होगी और कमाई भी बढ़ेगी.

होर्डिंग एजेंसी की बहाली पर रोक, आंतरिक संसाधन होल्डिंग टैक्स पर निर्भर

वर्तमान में निगम का आंतरिक संसाधन होल्डिंग व होर्डिंग टैक्स पर निर्भर है. होर्डिंग एजेंसी की बहाली लंबे समय से नहीं हो सकी है. इस पर रोक लगी है. वहीं, आमदनी का दूसरा बड़ा स्रोत निबंधन कार्यालय से मिलने वाला स्टांप ड्यूटी है. ट्रेड लाइसेंस से भी कमाई करता है. लेकिन, रेवेन्यू का कलेक्शन टारगेट काफी पीछे रहता है. मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनने से कमाई बढ़ेगी, तो कर्मियों के वेतन की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जायेगी.

यहां बनेंगे मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

  1. मानिक सरकार चौक के नजदीक
  2. सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में.
  3. नाथनगर में कांजी हाउस में
  4. जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीन पर
  5. नाथनगर में खाली करायी गयी जमीन पर

क्या कहते हैं अधिकारी

आंतरिक संसाधन बढ़ाने के लिए निगम की खाली जमीन पर मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इसकी प्रक्रिया अपनायी जाने लगी है. डीपीआर तैयार होने लगा है. डीपीआर बनाने का काम रांची की कंसल्टेंट एजेंसी को दी गयी है. चुनाव के बाद डीपीआर सौंपी जायेगी. इसके बाद कार्य एजेंसी बहाल कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
-मो रेहान अहमद, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, नगर निगम, भागलपुर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel