Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. भागलपुर के लोगों के लिए अब झारखंड-बंगाल की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. दरअसल, बिहार राज्य पथ परिवहन प्रमंडल भागलपुर की ओर से जल्द ही बीएसआरटीसी बसों का परिचालन होने वाला है. यह बसें झारखंड-बंगाल के लिए चलेंगी. इससे भागलपुर के यात्रियों और व्यावसायियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. जोर-शोर से बस के परिचालन को लेकर तैयारी चल रही है.
इन शहरों का हो रहा रूट सर्वे
खबर की माने तो, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख शहरों का रूट सर्वे भागलपुर परिवहन प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. वहीं, योजना बनाई गई है कि, बीएसआरटीसी की ओर से भागलपुर से देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, रामपुरहाट, रानीगंज, दुर्गापुर और आसनसोल जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी बस सेवा की सुविधा दी जायेगी. याद दिला दें कि, पिछले दिनों भागलपुर परिवहन प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया था कि, बीते दिनों ही 24 नई बसें बीएसआरटीसी से भागलपुर को मिली थी. इनमें से कुछ बसों का परिचालन अंतरराज्यीय रूटों पर किया जाएगा.
यात्रियों और व्यवसायियों को होगी सहूलियत
वहीं, सर्वे को लेकर कहा जा रहा है कि, इसके तहत संभावित मार्गों की स्थिति, सुरक्षा मानक, स्टॉपेज और यात्रियों की संख्या का आकलन होगा. तो वहीं, रूट सर्वे के बाद रूट मैपिंग, स्टॉप चिह्नित करने और टिकट दर निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके साथ ही शुरुआत में सीमित बसों के साथ सेवा शुरू कर, यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसका विस्तार किया जाएगा. बता दें कि, बस सेवा शुरू होने से यात्रियों के साथ-साथ व्यवसायियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. आसानी ने झारखंड-पश्चिम बंगाल से जुड़ सकेंगे.
Also Read: Smart Meter: स्मार्ट मीटर को लेकर जारी हुआ सख्त आदेश, अगर ये काम नहीं किया तो कट सकती है आपकी बिजली