संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन छापेमारी अभियान चलाकर संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में की गई इस कार्रवाई के तहत कई वांछित अपराधियों को दबोचा गया है. इनमें छह आरोपियों को अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि दो लोगों को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. पुलिस ने इस दौरान आठ वारंटियों को भी दबोचने में सफलता पायी है. चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पूरे जिले में सघन तलाशी और छापेमारी अभियान चलाया गया.175 वारंटों का किया गया निष्पादन
इस दौरान कुल 175 वारंटों का निष्पादन किया गया और तीन कुर्की की कार्रवाई भी की गयी. पुलिस ने मिनी हाइवा, पिकअप, कपड़े के चार गांठ और साड़ी के 10 पीस सहित कई अन्य सामग्रियां बरामद की है. अवैध शराब के विरुद्ध भी पुलिस को सफलता मिली है. चार लीटर देसी शराब जब्त की गयी है, हालांकि विदेशी शराब की कोई बरामदगी नहीं हुई है. 397 वाहनों की जांच की गयी और 38 हजार रुपये की शमन राशि वसूली गयी. इसके अतिरिक्त एक अपहृता को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है