24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली बारिश ने खोली भागलपुर स्मार्ट सिटी की सड़कों की पोल, बनाने में खर्च हुए थे 299 करोड़

स्मार्ट सिटी कंपनी का दावा है कि चार माह पहले ही भागलपुर स्मार्ट सिटी की सड़कें स्मार्ट हो गयी हैं. स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 299 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन एक दिन की बारिश ने स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल दी है.

ब्रजेश, भागलपुर. अहले सुबह हुई बारिश के बाद गुरुवार को स्मार्ट सिटी (Smart City) भागलपुर के हर इलाके में नारकीय स्थिति बनी रही. कई सड़कों पर जलजमाव, तो कई सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य दिखा. सड़कों खास तौर से बाजार के इलाके की सड़कों पर जल जमाव के कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यहां बता दें कि स्मार्ट सिटी कंपनी का दावा है कि भागलपुर स्मार्ट सिटी की सड़कें चार माह पहले ही स्मार्ट हो चुकी है. स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 299 करोड़ खर्च किया है. जबकि, यह काम 183 करोड़ रुपये का था.

स्मार्ट सिटी कंपनी का कहना है कि एस्टिमेट को रिवाइज्ड किया गया था. तभी यह प्रोजेक्ट पूरा हो सका है. स्मार्ट कंसेप्ट के तहत सिटी में लगभग 30 किमी सड़क को स्मार्ट करना था. इसमें विभिन्न 34 सड़कों को शामिल कर कार्य एजेंसी के माध्यम से नवंबर 2021 में निर्माण कार्य शुरू किया था. अभी बता रहा है कि यह काम बीते साल नवंबर में ही पूरा हो गया है. सड़कें स्मार्ट हो चुकी है. अब इसका अगले तीन साल तक मेंटेनेंस होना है. जबकि, उनके ही बनाए गए प्रोजेक्ट पर सभी काम नहीं हो सका है.

शहरवासियों को न तो चलने के लिए बेहतर फुटपाथ मिल सका है और महानगर के तर्ज पर कोई एक भी चौराहा डेवलप नहीं हुआ है. हालांकि, तिलकामांझी चौराहे को डेवलप करने की कोशिश की है मगर, सिर्फ गोलंबर पर लाइटिंग और स्मार्ट सिटी लिखा बोर्ड लगाकर लोगों को आकर्षित करने का काम किया है. प्रोजेक्ट में शामिल सड़कों से बिजली पोल व तार तक पूरी तरह से शिफ्ट नहीं कराया जा सका है.

दावा

  • सड़क निर्माण के साथ यह कराया काम
  • तिलकामांझी चौक पर स्टैच्यू का स्थापना.
  • तिलकामांझी गाेलंबर का लाइटिंग कार्य.
  • कार्मेल स्कूल के पास डॉल्फिन चौराहा का डेवलपमेंट.
  • हाइमास्ट लाइट लगाने का काम.
  • सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य.
  • साइकिल ट्रैक का निर्माण
  • वर्टिकल गार्डन

हकीकत

  • प्रोजेक्ट में शामिल यह काम नहीं हुआ
  • संपत्तियों और आसपास की सड़कों तक पहुंच के लिए रैंप का निर्माण.
  • दिव्यांगों के लिए प्रवेश रैंप.
  • बागान
  • सड़क किनारे पेड़ के पास बैठने के लिए चबूतरा का निर्माण.
  • सड़क पर कैरिज-वे
  • स्ट्रीट फर्निचर.
  • पब्लिक बेंच.
  • जंक्शन इलेक्ट्रिक बॉक्स.
  • पेडेस्ट्रेन लाइट्स

इन सड़कों को Smart City प्रोजेक्ट में किया गया था शामिल

  • लाजपत पार्क एडज्वाइनिंग रोड : 254 मीटर
  • लाजपत पर्क इनफ्रंट रोड : 400 मीटर
  • कमिश्नर ऑफिस से कलेक्ट्रिएट ऑफिस रोड : 510 मीटर
  • शंकर टॉकीज चौक से खलीफाबाग चौक रोड : 835 मीटर
  • जिला स्कूल रोड : 440 मीटर
  • घंटाघर चौक से मानिक सरकार चौक : 920 मीटर
  • स्टेशन से कचहरी चौक : 1800 मीटर
  • कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक : 1200 मीटर
  • तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल रोड : 2250 मीटर
  • तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक रोड : 1000 मीटर
  • घूरन पीर बाबा चौक से मंदरोजा वाया आदमपुर चौक रोड : 2650 मीटर
  • रामदास लेन : 350 मीटर
  • नया बाजार से स्टेशन वाया कोतवाली चौक : 925 मीटर
  • तिलकामांझी चौक से बरारी रोड हाई स्कूल रोड : 2560 मीटर
  • बरारी हाइ स्कूल से बरारी घाट रोड : 930 मीटर
  • बरारी काली स्थान से एनएच 31 : 500 मीटर
  • आनंदगढ़ रोड : 380 मीटर.
  • सैंडिस गेट से खिरनी घाट रोड : 793 मीटर
  • सुंदरवन से बरारी वाटर वर्क्स : 750 मीटर
  • सराय चौक से भैरवा तालाब रोड : 1825 मीटर
  • काजवली चौक से कोतवाली : 350 मीटर
  • कोतवाली से मंदरोजा रोड : 400 मीटर
  • स्टेशन से घंटाघर चौक : 1120 मीटर
  • नया बाजार से स्टेशन वाया सराय चौक : 1300 मीटर
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज से मधुचक : 510 मीटर
  • मधुचक से बरारी घाट वाया सीढ़ी घाट
  • तातारपुर से मंदरोजा चौक : 405 मीटर
  • इंडस्ट्रियल एरिया रोड शमशान घाट तक : 800
  • मीटर शमशान घाट से पुल घाट नदी तक : 350 मीटर
  • रेड क्रॉस रोड : 490 मीटर
  • एसडी ऑफिस से रेड क्रॉस रोड वाया सेल्स टैक्स ऑफिस : 406 मीटर
  • एयरपोर्ट इस्ट रोड : 1000 मीटर -सब्जी चौक से बरारी घाट रोड : 950 मीटर
पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी कंपनी, भागलपुर

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel