भागलपुर घूसखोरी (प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट) के मामलों में आरोपितों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं कराने और आरोपितों के विरुद्ध निर्गत गैर जमानती वारंट का तामिला नहीं कराना राज्य के दो थानाध्यक्षों को भारी पड़ा गया. भागलपुर व्यवहार न्यायालय के विशेष निगरानी अदालत एडीजे 5 के न्यायाधीश ने लखीसराय थाना और कटिहार स्थित नगर थाना के थानाध्यक्षों की दो अलग अलग मामलों में कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का आरोप लगाया है.
दोनों पुलिस जिलों के एसपी को संबंधित थानाध्यक्षों का वेतन धारित करने का निर्देश दिया है. निगरानी कोर्ट ने लखीसराय और कटिहार पुलिस जिला के एसपी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. बता दें कि घूसखोरी के दो मामलों में चल रही सुनवाई के दौरान विशेष निगरानी अदालत ने लखीसराय और कटिहार के आरोपितों के विरुद्ध समन, इसके बाद जमानती वारंट और फिर गैर जमानती वारंट जारी किया था.
गैर जमानती वारंट के बाद स्पष्टीकरण की कार्रवाई की थी
कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी जब गैर जमानती वारंट का तामिला प्रतिवेदन कोर्ट को नहीं सौंपा गया तो लखीसराय थाना और कटिहार नगर थाना के थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर सशरीर कोर्ट में उपस्थित होकर कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना को लेकर स्पष्टिकरण की मांग की थी.
इसके बावजूद दोनों थानाध्यक्षों द्वारा न तो तामिला प्रतिवेदन कोर्ट में समर्पित किया ओर न ही मांगे गये स्पष्टिकरण का जवाब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर दिया. इस पर कोर्ट ने दोनों थानाध्यक्षों के विरुद्ध वेतन धारित करने की कार्रवाई की है.
आरोपित के विरुद्ध जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट
लखीसराय टाउन थाना में 28 साल पूर्व दर्ज कांड संख्या 244/97 है. इस मामले में पूर्व में आरेापित को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराने के लिए समन, जमानती वारंट और गैर जमानती वारंट निर्गत किया जा चुका है. पर लखीसराय थानाध्यक्ष की ओर से अब तक गैर जमानती वारंट का तामिला प्रतिवेदन कोर्ट में नहीं दिया गया है. कोर्ट ने इसे अवमानना माना और विगत 6 फरवरी 2025 लखीसराय के टाउन थानाध्यक्ष से स्पष्टिकरण की मांग की. जिसका जवाब थानाध्यक्ष द्वारा अब तक कोर्ट को नहीं दिया गया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. दीघा से दीदारगंज की दूरी मिनटों में होगी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी कंगन घाट से दीदारगंज तक गाड़ियां