– नये नगर आयुक्त शुभम कुमार ने संभाला पदभार, स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय का जायजा लिया
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नये नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में योगदान दिया. कार्यालय पहुंचने पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल सहित स्थायी समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मेयर ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर नये नगर आयुक्त का अभिनंदन किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. नगर आयुक्त ने मेयर का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करते हुए भागलपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय का भी जायजा लिया.मौके पर महापौर डॉ बसुंधरा लाल और सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, निकेश कुमार सहित उपस्थित पार्षदों ने भी नगर आयुक्त का स्वागत किया. नगर आयुक्त और निगम के प्रतिनिधियों के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई. मौके पर पार्षद धीरज कुमार, पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह, संजय तांती, अमरकांत मंडल, मो सैफुल्ला, मो शेर खान समेत निगम के उप नगर आयुक्त आमिर सोहैल, राजेश पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. ज्ञात हो कि पूर्व नगर आयुक्त डॉ प्रीति का भागलपुर से जहानाबाद तबादला हो गया है.
फाइल टेबल पर पहुंचे, तो 24 घंटे में हो निबटारा, तभी विकास कार्यों को मिलेगी गति
मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने नगर निगम में चल रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान दिलाया, साथ ही ठेकेदारों द्वारा शिलापट्ट न लगाये जाने और सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बुडको द्वारा 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द बहाल करने और संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करने का आग्रह किया.
स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त और निगम के प्रतिनिधियों के बीच संवाद व समन्वय बहाल रखने पर जोर दिया, जिससे सभी कार्य सुचारु रूप से चल सके. उन्होंने सफाई, जलापूर्ति और योजना को तीन प्रमुख कार्य बताया, जिन पर विशेष ध्यान देकर निगम की छवि सुधारी जा सकती है. इस बात पर जोर दिया कि योजना से संबंधित अगर कोई फाइल टेबल पर पहुंचती है, तो उसका निबटारा 24 घंटे के अंदर किया जाये, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. नगर आयुक्त ने सभी से समन्वय स्थापित कर भागलपुर को पहले से बेहतर नागरिक सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है