भागलपुर.
91वीं बिहार राज्य सीनियर जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में तीसरे दिन भागलपुर को 5 गोल्ड, 3 सिल्वर व एक ब्रोंज मिला. गोल्ड विजेताओं में खुश कुमार को 100 मीटर,दौड़ में, गुल्ली कुमारी को,1000 दौड़ में, दिव्यांश कुमार राज को 100 मीटर दौड़, खुशी कुमारी को 400 मीटर और 100 मीटर हाइडल दौड़ में गोल्ड मिला. रमन राज 5000 मीटर दौड़ गोल्ड मिला. सोनी प्रिया को 5000 मीटर में सिल्वर, निर्मल कुमार को 100 मीटर दौड़ में सिल्वर, शशिकेश कुमार को 100 मीटर दौड़ में सिल्वर, अंगूरी कुमारी को 1500 मीटर दौड़ में ब्राउंज मेडल मिला. भागलपुर पदक तालुका में अपना दबदबा बनाये हुए है. एथलेटिक्स संघ भागलपुर के सारे पदाधिकारी इस जीत काफी खुश है. यह जानकारी सचिव नसर आलम ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है