25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा में सूबे में भागलपुर की उपस्थिति पांचवें नंबर पर

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड 2025 की परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा में हुई.

भागलपुर नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड 2025 की परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा में हुई. जिले के 15 केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा चली. इसमें 8578 परीक्षार्थियों में 7799 उपस्थित व 779 अनुपस्थित रहे. नोडल विवि से जारी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में भागलपुर में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 90.91 फीसद रही. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसे लेकर सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरा से नजर रखने के साथ वीडियोग्राफी की गयी. टीएमबीयू से बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. किसी केंद्रों से परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट नोडल विवि को भेज दिया गया है. उधर, परीक्षा को लेकर राजभवन से नियुक्त प्रतिनिधि प्रो संजय कुमार झा व नोडल विवि दरभंगा से नियुक्त प्रतिनिधि सह टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने बताया कि सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी थी. साथ ही उन सभी केंद्रों पर अलग-अलग उड़नदस्ता की टीम जांच करती रही. एसएम कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. सुबह आठ बजे से केंद्रों पर पहुंचने लगे विद्यार्थी परीक्षा को लेकर जिले के 15 केंद्रों पर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से पहुंचने लगे थे. केंद्रों पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. परीक्षार्थी अपने साथ लाये बैग को सेंटर से बाहर रखा गया. निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10 बजे के बाद से केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल टीएनबी कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी शुभम कुमार व अक्षय कुमार ने बताया कि करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल कठिन थे. ओवर ऑल परीक्षा अच्छी गयी. वहीं, एसएम कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकली शबनम व सलमा ने बताया कि गणित से पूछे गये सवाल परेशान करने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel