21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागवत महापुराण केवल ग्रंथ नहीं, भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है : आचार्य मांगन बाबा

नरकटिया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत-महापुराण कथा का आयोजन शुभारंभ हुआ, प्रथम दिवस के अवसर पर भागवत महात्म्य पर वाचन कर रहे कथा व्यास आचार्य मांगन बाबा

प्रतिनिधि, बिहपुर

नरकटिया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत-महापुराण कथा का आयोजन शुभारंभ हुआ, प्रथम दिवस के अवसर पर भागवत महात्म्य पर वाचन कर रहे कथा व्यास आचार्य मांगन बाबा ने कहा कि श्रीमद्भागवत ” मात्र एक ग्रंथ नहीं,अपितु भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है. इसका श्रवण, पठन और चिंतन आत्मा को पवित्र करता है और जीवन को मोक्ष की ओर अग्रसर करता है. पद्मपुराण में भागवत महात्म्य की विस्तृत कथा आती है. जिसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की सहायता से नारद जी भागवत कथा का उपदेश करते हैं. भागवत का श्रवण करते ही जड़ बुद्धि को दिव्यता प्राप्त होती है और आत्मा परमात्मा से एकाकार होने लगती है. यह केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा की परम मुक्ति का मार्गदर्शक है. वेदों का सार, उपनिषदों का गूढ़ तत्व और भगवान कि परम भक्ति का परम मार्ग इसमें समाहित है.

श्रीमद्भागवत महापुराण भारतीय सनातन धर्म का एक महान ग्रंथ है, जो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शस्त्रों के अनुसार भागवत अति प्राचीन हैंभगवाण नारायण के मुख से यह ज्ञान ब्रह्मा जी को प्राप्त हुआ. ब्रह्मा जी ने इसे सनकादि ऋषियों को कहा कि उन्होंने नारद जी को और नारद जी ने व्यास जी को सुनाया.व्यास जी ने इसे सुकदेव को और सुकदेव ने महाराज परीक्षित को सुनाया, जिससे यह ज्ञान मनुष्य तक पहुंचा. मौके पर आयोजक समिति के रूप में सविता देवी, दीपक राय ,धीरज राय, नीरज राय सहित समस्त नरकटिया के ग्रामीण द्वारा आयोजन को सफल बना रहें हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel