भाजयुमो की नयी टीम ने शनिवार को शहर में आभार जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. जुलूस युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशीष पांडे व किसान मोर्चा के चंदन पांडे के द्वारा मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान से, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी का कुपेश्वर स्थान से, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल व अनुसूचित मोर्चा के नंदकिशोर हरि ने बूढ़ानाथ मंदिर से, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉ मोहीबुल्ला व अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार तिलकामांझी चौक से प्रधानमंत्री को आभार जताते हुए जुलूस निकाला. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ पूर्वी भारत की प्रगति और परिवहन क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति का प्रतीक है. निःसंदेह, अमृत काल में विकसित हो रहे नये भारत की यह रेल क्रांति उत्तर प्रदेश, बिहार के मध्य कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को नई गति प्रदान करेगी. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करने वाली इस ऐतिहासिक सौगात के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार. प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने कहा कि हमारे बिहार के अभिभावक समान बुजुर्गजन, हमारे दिव्यांगजन और हमारी माता-बहनें, एनडीए सरकार आपके साथ हर कदम पर संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने सरकार कि जन-कल्याणकारी सोच और प्रेरणा से प्रदेशवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐतिहासिक निर्णय के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हैं. क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ने नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्ष को बधाई दी. पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक मर्यादाओं के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनायेंगे. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता ने नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्ष को बधाई दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है