26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भोलानाथ ओवरब्रिज की डेडलाइन खत्म, दो में फाउंडेशन भी पूरा नहीं

भोलानाथ आरओबी की डेडलाइन खत्म.

-टाइम एक्सटेंशन की तैयारी, कब तक निर्माण पूरा होगा-पुल निर्माण निगम के पास जवाब नहीं

भोलानाथ ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की डेडलाइन खत्म हो गयी. 20 जून तक दो साल में आरओबी का निर्माण पूरा कर लेना था. इधर, पुल का काम अभी फाउंडेशन स्तर पर भी पूरा नहीं हो पाया है. न तो सब-स्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है, न ही सुपर-स्ट्रक्चर. आरओबी आगे अब कितने दिनों में बनकर तैयार होगा यह पुल निर्माण निगम भी नहीं बता पा रहा है. दरअसल, निर्माण में हो रही देरी के पीछे कई अड़चनें हैं, जिनमें सबसे बड़ी बाधा रेलवे से अब तक जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) की मंजूरी नहीं मिलनी है. इस संबंध में पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि डेडलाइन पूरी हो गयी है, तो टाइम एक्सटेंशन मिलेगा.

मंजूरी और जमीन अधिग्रहण में अटका है पूरा प्रोजेक्ट

आरओबी के निर्माण में भूमिपूजन से लेकर अब तक जितना वक्त बीत चुका है, उससे कहीं अधिक वक्त और लग सकता है. रेलवे की मंजूरी अब तक नहीं मिलने से निर्माण कार्य में असमंजस बना हुआ है. वहीं, जिस रास्ते पर काम हो रहा है, उसका अधिग्रहण भी पूरी तरह नहीं हो सका है. भू-अर्जन विभाग अभी तक सिर्फ मापी के काम में ही उलझा है.

श्रीराम कंस्ट्रक्शन बना रहा आरओबी, खर्च हो रहे 86.16 करोड़

ओवरब्रिज के निर्माण का जिम्मा श्रीराम कंस्ट्रक्शन को मिला है. इस पर करीब 86.16 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है. बावजूद इसके न प्रगति दिखायी दे रही है और न पारदर्शिता. लोगों को उम्मीद थी कि यह पुल बनने के बाद ट्रैफिक की बड़ी समस्या हल हो जायेगी, लेकिन अब यह परियोजना भी लेटलतीफ सिस्टम का शिकार बनती नजर आ रही है.

दो वर्ष बाद भी अधूरा भोलानाथ आरओबी, उम्मीदों पर फिरा पानी

रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को लेकर 20 जून 2023 को जब भूमि पूजन हुआ था, तो शहरवासियों में उत्साह था. लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही अंडरपास के जलजमाव से मुक्ति मिलेगी और मुख्य शहर से दक्षिणी भाग का सीधा कनेक्शन बन जायेगा. भूमि पूजन के ठीक दो साल बाद भी जब लोगों को पुल का ढांचा कई जगहों पर दिखाई नहीं देता.

भोलानाथ आरओबी निर्माण एक नजर में

एग्रीमेंट : 02 मई, 2022भूमि पूजन: 20 जून 2023फांउडेशन कार्य : 76%

सब स्ट्रक्चर : 54%

सुपर स्ट्रक्चर: 16%

अबतक खर्च : 21.57 करोड़ रुपयेएग्रमीमेट अमाउंट : 86.16 करोड़ रुपयेटेंडर राशि : 59.90 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel